शख्स ने गाय के लिए गाया गाना, तो करने लगी दुलार- VIDEO वायरल

शख्स ने गाय के लिए गाया गाना, तो करने लगी दुलार- VIDEO वायरल

Credit- Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. जिसमें एक शख्स को गाय के लिए गाना गाते हुए देखा जा सकता है. 

गाय को गाना इतना पसंद आया कि वो शख्स को दुलार करने लगी. ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.

वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जमीन पर बैठा हुआ है और गिटार बजा रहा है.

गाय शख्स के पीछे बैठी हुई है. वो उसके कंधे पर अपना सिर रखकर उसे प्यार कर रही है. गाय के सिर पर लाल रंग का रिबन बंधा हुआ है.

जब शख्स गाना गाता है तो गाय उसका आनंद लेने लगती है. उसके हाव भाव देखकर लगता है कि उसे गाना सुनने में काफी अच्छा लग रहा है.

इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसे लाखों लोगों ने देख लिया है.

इसके कैप्शन में लिखा है, 'जेन्ना नाम की गाय को संगीत पसंद है, कितना प्यारा बॉन्ड है इनका.'

वीडियो को अभी तक 1.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इसे खूब लाइक और कमेंट भी मिल रहे हैं.

एक ऑनलाइन यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, 'ये खूबसूरत है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'कितनी प्यारी लड़की है.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'हे भगवान. वो मंत्रमुग्ध हो गई है! कितना प्यारा वीडियो है!' चौथे यूजर ने कहा, 'ये शख्स वाकई में एक प्यारा व्यक्ति होगा.'