09 November 2024
'फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी', 'दो कौड़ी का इंसान' जैसे मुहावरे तो हम खूब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें कौड़ी का क्या मतलब होता है, कम ही लोग जानते होंगे. आज जानेंगे किस काम में इस्तेमाल होती थी कौड़ी.
Credit: Getty
कौड़ी छोटी समुद्री सीपियां होती है. पुराने जमाने में भारत में कौड़ियों का इस्तेमाल मुद्रा के रूप में किया जाता था.
Credit: Pixabay
कौड़ियों की अलग-अलग वैल्यू होती थी. समझ लें कि इनका इस्तेमाल आज के जमाने के रुपये-पैसे की तरह होता था.
Credit: Pixabay
व्यापार और किसी भी छोटी से बड़ी चीजों की खरीद बिक्री कौड़ियों के माध्यम ही होती थी. पहले हर चीज कौड़ियों के भाव पर मिलते थे.
Credit: Getty
फूटी कौड़ी, पुराने जमाने की सबसे छोटी मुद्रा थी. वहीं तीन फूटी कौड़ियों से एक कौड़ी बनती थी.
Credit: Pexels
दस कौड़ियों से एक दमड़ी बनती थी. दो दमड़ियों से एक धेला बनता था. डेढ़ धेले के बराबर एक पाई होती थी.
Credit: Pexels
तीन पाई मिलकर एक पुराना पैसा बनता था. चार पुराने पैसों को मिलाकर एक आना बनता था.
Credit: Getty
16 आने मिलकर एक रुपया बनता था. आज के समय में सबसे छोटी रकम एक रुपये का सिक्का है.
Credit: Getty