क्रीम रोल खाना भला किसे पसंद नहीं होता. बाहर से ये काफी क्रंची होता है और इसके अंदर क्रीम भरी हुई होती है.
जब क्रंच और क्रीम दोनों का कॉम्बिनेशन हो, तो बन जाता है क्रीम रोल. ये बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद होता है.
इन क्रीम रोल्स की कीमत भी काफी कम होती है. ये आपको गांव से लेकर शहर तक कहीं भी आसानी से मिल जाएंगे.
इन्हें देखकर स्कूल की यादें ताजा हो जाती हैं. जब तेज भूख लगे तो एक क्रीम रोल ही पेट भरने के लिए काफी होता है.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें क्रीम रोल बनते देखे जा सकते हैं.
वीडियो को राजस्थान के अजमेर में शूट किया गया है. इसे ट्विटर पर चिराग बरजात्या नाम के यूजर ने शेयर किया है.
वीडियो की शुरुआत में एक शख्स को मैदा रोल करते हुए देखा जा सकता है. वो इसकी एकदम पतली परत बना देता है.
इसके बाद बाद वो आटे को लंबी स्ट्रिप्स में काटते हुए फोल्ड करता है. फिर इन्हें एक अलग ट्रे में रख देता है.
इसके बाद अब कुछ रोलर निकाले जाते हैं. इन रोलर्स पर मैदे की वही स्ट्रिप्स लपेटी जाती हैं. रोलर के दोनों तरफ ऊपर और नीचे.
अब ढेर सारे क्रीम रोल्स को बेक करने के लिए रख दिया जाता है. इनके पकने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है.
बेक किए जाने के बाद इनमें क्रीम भरने का काम होता है. बस अब क्रीम रोल खाने के लिए तैयार हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर 3.68 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं.
लोग वीडियो पर कमेंट कर बता रहे हैं कि इन्हें देखकर उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई हैं.
एक यूजर ने कहा, 'यहां पर हाईजीन का ख्याल रखा गया है, ऐसा लग रहा है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'हैरान न हों. बाहर का ज्यादातर खाना ऐसे ही बनता है. अगर आपको खाना पसंद नहीं है, तो घर पर बना खाना ही खाएं.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'ये आज भी मेरा पसंदीदा है. आज भी खाया. मैंने सबसे ज्यादा क्रीम वाला लिया है.'
चौथे यूजर ने लिखा, 'सबह सुबह क्या दिखा दिया. अब ये भटकता मन यही फरमाइश कर रहा है.'