स्विमिंग पूल में तैरता दिखा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप, VIDEO
एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को स्विमिंग पूल में मगरमच्छ तैरता हुआ दिखाई दिया.
आनन-फानन घरवालों ने रेस्क्यू टीम को फोन किया, जिसने देर रात मगरमच्छ को पूल से बाहर निकाला.
अमेरिका के फ्लोरिडा में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसमें 10 फीट लंबे मगरमच्छ को स्विमिंग पूल के पानी में देखा जा सकता है. एक शख्स उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है.
जब-जब वो मगरमच्छ को रस्सी के सहारे खींचने की कोशिश करता, मगरमच्छ जोर से झटका मारता. हालांकि, बाद में रेस्क्यू टीम उसे बाहर निकालने में कामयाब रही.
पेस्की क्रिटर्स एनिमल कंट्रोल नामक ग्रुप ने मगरमच्छ को पकड़ने के बाद उसे सही जगह पहुंचा दिया. इस ग्रुप ने ही वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.
वीडियो के मुताबिक, वन्यजीव ट्रैपर टॉड हार्डविक और उनके सहायक ट्रैपर जेफ पीटरला ने मगरमच्छ को काबू किया था.
मगरमच्छ का दक्षिण फ्लोरिडा के समुद्र तटों के आसपास मिलना आम बात है.