गिरा...उठा...लड़खड़ाया...फिर गिरा... Baby Elephant का ये वीडियो आपका दिन बना देगा!
गिरा...उठा...लड़खड़ाया...फिर गिरा... Baby Elephant का ये वीडियो आपका दिन बना देगा!
MARCH 28, 2023
एक नन्हे हाथी की वीडियो वायरल हुआ है. ये हाथी अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश में बार- बार गिर रहा है.
एक नन्हे हाथी की वीडियो वायरल हुआ है. ये हाथी अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश में बार- बार गिर रहा है.
वह गिरता है फिर खड़ा होता है और फिर गिर जाता है. बस यहीं सोशल मीडिया यूजर इसे देखकर पिघल जा रहे हैं.
वह गिरता है फिर खड़ा होता है और फिर गिर जाता है. बस यहीं सोशल मीडिया यूजर इसे देखकर पिघल जा रहे हैं.
45 सेकंड के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
45 सेकंड के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
किसी ने कमेंट किया- इस वीडियो में गिरकर उठने का लाइफ लेसन है. एक ने लिखा- ये इसका पहला कदम लगता है.
किसी ने कमेंट किया- इस वीडियो में गिरकर उठने का लाइफ लेसन है. एक ने लिखा- ये इसका पहला कदम लगता है.
बता दें कि पहले भी क्यूट हाथी के वीडियो वायरल होते रहे हैं.
बता दें कि पहले भी क्यूट हाथी के वीडियो वायरल होते रहे हैं.
हाल में एक हाथ के सूंड से आंख मलने का वीडियो वायरल हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
हाल में एक हाथ के सूंड से आंख मलने का वीडियो वायरल हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे थे कि कभी सोचा ही नहीं कि हाथ आंखें कैसे मलता होगा.
इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे थे कि कभी सोचा ही नहीं कि हाथ आंखें कैसे मलता होगा.
ये भी देखें
कितनी बार धोनी चाहिए जींस? Levi’s CEO ने दिया जवाब, सालों से नहीं धो रहे लोग!
वरमाला के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने कही ऐसी बात, दुल्हन नहीं रोक पाई हंसी, वीडियो हुआ वायरल!
'हवाई जहाज में भी होती है पॉकेटमारी और चोरी', एयर होस्टेस ने बताई अनकही सच्चाई
तस्वीर में छिपा है एक अलग तरह का ऊंट, 10 सेकंड में ढूंढने का चैलेंज