कैसा हो कि हम कहीं जा रहे हों और अचानक पैसों की बारिश होने लगे?
Czech के Lysa nad Labem में कुछ ऐसा ही हुआ.
यहां अचानक करोड़ो रुपये की बारिश होने लगी तो लोगों भी भीड़ इसे बटोरने के लिए दौड़ पड़ी.
दरअसल, ये सब Kamil Bartoshek नाम के एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने किया था.
कामिल एक हेलिकॉप्टर में बैठे और आसमान से जमीन पर उन्होंने थोड़ा- थोड़ा करके 8 करोड़ रुपये गिराए.
उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया और उसे पहली पैसों की बारिश बताया.
दरअसल वे अपनी फिल्म 'Onemanshow: The Movie' में एक खास कोड ढूंढने वाले को ये इनाम देने वाले थे.
बाद में उन्होंने कॉन्टेस्ट के हर प्रतियोगी को पैसे देने का फैसला किया और इस तरह पैसे बरसाए.
उन्होंने प्रतियोगियों को पहले से इसकी जानकारी दी थी. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.