Video: बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रैक्टर, पीछे-पीछे भागे गांव वाले और फिर...

Video: बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रैक्टर, पीछे-पीछे भागे गांव वाले और फिर...

Video- Instagram

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 'ड्राइवर लेस ट्रैक्टर' का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि काफी खतरनाक है.

वीडियो में दिखता है कि कुछ लोग खड़े हैं और एक शख्स ट्रैक्टर चलाकर आगे बढ़ जाता है. थोड़ा आगे जाकर ट्रैक्टर पलट जाता.

शख्स नीचे गिर जाता है लेकिन गड़बड़ी के चलते चालू ट्रैक्टर एक बार और पलटकर खड़ा हो जाता है और तेजी से चलने लगता है.

इसके बाद तो मुसीबत ही हो जाती है क्योंकि ये ट्रैक्टर खेतों को रौंदता हुआ बढ़ता जाता है.

लोग इसे रोकने के लिए दौड़ते हैं क्योंकि ये जानलेवा हो सकता था.

वीडियो में दिखता है कि काफी देर तक ट्रैक्टर की पीछा करने के बाद एक शख्स उसपर चढ़कर उसे रोकता है.

इसके बाद लोगों की जान में जान आती है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग ढेरों कमेंट करने लगे.