पूरा पेट्रोल पंप उड़ जाता! बुलेट सवार युवक की ये हरकत देख भड़के लोग, VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बाइक को पेट्रोल से नहलाता हुआ नजर आ रहा है.

हैरानी की बात ये है कि युवक ने पेट्रोल पंप पर खड़े होकर ये हरकत की. जिसे देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा. 

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे युवक ने पहले तो खुद ही पाइप से टंकी फुल की, फिर पूरी बाइक को पेट्रोल से नहला दिया.

युवक पूरे एटीट्यूड से वीडियो शूट करवा रहा है. बैकग्राउंड में हरियाणवी सॉन्ग 'सिस्टम पे सिस्टम' चल रहा है. 

ये वायरल वीडियो यूपी के अमरोहा का बताया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स ने पुलिस को टैग कर युवक पर एक्शन लेने की मांग की है. 

इसके जवाब में यूपी पुलिस ने अमरोहा पुलिस को जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. 

सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर लोगों ने कहा कि रील के लिए युवक की ये हरकत जानलेवा साबित हो सकती थी. 

वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि पेट्रोल पंप कर्मी ने उसे ऐसा करने की इजाजत कैसे दी.