हाई-राइज बिल्डिंग की 68वीं मंजिल से गिरने के बाद एक शख्स की मौत हो गई. मृतक प्रोफेशनल फोटोग्राफर था.
ऊंची बिल्डिंग्स पर चढ़ना और वहां से हैरतअंगेज फोटोज क्लिक करना उसका पैशन था.
लेकिन इसी जुनून ने फोटोग्राफर की जान ले ली. 29 जुलाई को हांगकांग में ट्रेंगंटर टॉवर से गिरकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
मृतक का नाम रेमी लुसिडी (Remi Lucidi) बताया गया. वो एक फ्रांसीसी नागरिक था. रेमी की मौत से सोशल मीडिया पर उनके फैन्स सदमे में हैं.
SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वर्षीय रेमी हांगकांग में ट्रेंगंटर टॉवर पर चढ़ रहे थे, तभी फिसलकर नीचे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.
जांच अधिकारियों का दावा है कि बिल्डिंग के एक सिक्योरिटी गार्ड ने रेमी को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं रुके.
पुलिस को शव के पास से एक कैमरा मिला है, जिसमें ऊंचाई से खींचे तमाम फोटोज और वीडियोज मौजूद हैं.