चुपके से बेटी ने बनाया VIDEO, देखने के बाद रो पड़े पिता!

By Aajtak.in

15 February, 2023

Credit: Sreelakshmi / Instagram

इंस्‍टाग्राम पर श्रीलक्ष्‍मी ने शेयर किया पिता संग इमोशनल वीडियो. 

33 साल की वीडियो क्रिएटर श्रीलक्ष्‍मी ने दिखाया पिता का प्यार

श्रीलक्ष्‍मी के पिता सुबह-सुबह कार ड्राइव कर रेलवे स्‍टेशन छोड़ने गए

श्रीलक्ष्‍मी ने कहा- बचपन में भी उनके पिता इसी अंदाज में छोड़ने जाते थे

श्रीलक्ष्‍मी ने घर से रेलवे स्‍टेशन तक के सफर को चुपचाप रिकॉर्ड किया.

ट्रेन में पिता ने श्रीलक्ष्‍मी को बर्थ की ओर इशारा किया. ट्रेन में बैठाने के बाद ही वापस गए.

श्रीलक्ष्‍मी ने लिखा- मैंने पिता को वीडियो दिखाया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए

श्रीलक्ष्‍मी का वीडियो वायरल हो गया है, 60 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिले हैं.

श्रीलक्ष्‍मी के इंस्‍टाग्राम पर 84 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं.