8 April, 2022

डेविड वॉर्नर पर छाया सलमान का खुमार

ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर डेविड वॉर्नर अपनी बैटिंग ही नहीं बल्कि एक्टिंग के लिए भी फेमस हैं.

वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर फैंस के साथ अपने फनी रील्स शेयर करते हैं.

भारतीय फिल्मों और ट्रेंड्स के प्रति वॉर्नर का झुकाव उनके इन रील्स से पता चलता है.

अपने लेटेस्ट वीडियो में वॉर्नर सलमान खान के गाने पर थिरकते और उन्हें कॉपी करते नजर आ रहे हैं.

हीरो की जगह खुद की तस्वीर लगाने का ये कमाल वो एडिटिंग एप के जरिए करते हैं. 

लोगों को वॉर्नर का ये फनी अंदाज बहुत पसंद आता है और वो बेसब्री से उनके रील्स का इंतजार करते हैं.

वॉर्नर अब तक भारत के कई फेमस फिल्मों और हीरो की नकल कर वाहवाही लूट चुके हैं.

फिल्म 'पुष्पा' का खुमार भी वॉर्नर पर कई दिनों तक छाया रहा था.

यहां वो अल्लू अर्जुन का फेसम डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.

वॉर्नर ने पुष्पा फिल्म के इस गाने के ट्रेंड को भी बखूबी फॉलो किया था.

उनकी प्रोफाइल पर हिंदी गानों पर डांस  और एक्शन के वीडियो की भरमार है.

ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ें यहां...