बुजुर्ग को जिंदा निगल गया ये खूंखार जानवर, पेट काटकर निकाला गया शव!

बुजुर्ग को जिंदा निगल गया ये खूंखार जानवर, पेट काटकर निकाला गया शव!

चार दिनों की खोज के बाद एक बुजुर्ग किसान का शव मगरमच्छ के पेट से मिला है. 

14 फीट लंबे इस मगरमच्छ ने किसान पर हमला कर उसे निगल लिया था. 

मामला मलेशिया के तवाओ का है. जहां 60 वर्षीय आदी बंगसा पिछले चार दिनों से लापता थे.  

बंगसा का परिवार काफी परेशान था. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तलाशी अभियान चलाकर उन्हें खोजने की अपील की. 

इसी दौरान पता चला कि बंगसा एक अभयारण्य (Sanctuary) के पास स्थित खेत में काम कर रहे थे. 

ऐसे में सबा वन्यजीव विभाग के लोगों ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि एक मगरमच्छ ने बंगसा को निगल लिया है. 

जिसके बाद 800 किलो वजनी इस मगरमच्छ को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया और फिर उसके पेट को काटकर बुजुर्ग के शव के अवशेषों को बाहर निकाला गया.

तवाओ फायर एंड रेस्क्यू स्टेशन के प्रमुख जेमिशिन उजिन ने पुष्टि की है कि मगरमच्छ का पेट काटने के समय मृतक के परिवार के सदस्य मौजूद थे. 

शव के अवशेषों की मेडिकल जांच से मृतक की पहचान हुई. हालांकि, अभी यह अज्ञात है कि जांचकर्ताओं या रेस्क्यू टीम को कैसे पता चला कि शव मगरमच्छ के पेट के अंदर है.