दिखने में नॉर्मल ब्रेड लगी, मगर था मरा हुआ चूहा...

17 Sep 2024

Credit-@Nombulelo

क्या आप भी नाश्ते में खाते हैं ब्रेड, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

Credit-Pexel

डर्बन की एक महिला को ब्रेड के स्लाइस में कुछ काला-काला नजर आया.

Credit-@Nombulelo

 पहले तो उसे लगा कि शायद ब्रेड किनारों से खराब हो गई है, इसीलिए काली पड़ गई होगी.

Credit-@Nombulelo

लेकिन बाद में जब उसने स्लाइस को गौर से देखा, तो उसमें मरे हुए चूहे के कान नजर आए. यह देखकर वह हैरान रह गई.

Credit-@Nombulelo

पहले आप उस महिला का फेसबुक पर शेयर किया हुआ वीडियो देखें...

Credit-@Nombulelo

उन्होंने फौरन ब्रेड वापस  स्टोर में दी, और सप्लायर से शिकायत की.

Credit-@Nombulelo

सप्लायर ने इसे फफूंदी बताते हुए शिकायत को हल्के में लिया.

Credit-@Nombulelo

सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल होने के बाद, मरे हुए चूहे वाली ब्रेड की तस्वीरों ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया. कई यूजर्स ने इस पर अपनी नाराजगी जताई.

Credit-@Nombulelo

 हमेशा पैकेट पर लिखी हुई एक्सपायरी डेट चेक करें और ताजी ब्रेड ही खरीदें. ब्रेड का पैकेट अच्छी तरह से सील होना चाहिए. अगर पैकेट फटा या खुला हुआ हो, तो उसे न खरीदें.

Credit-@Nombulelo