By: Aajtak.in

सूप में मिला मरा हुआ चूहा, ग्राहक की शिकायत पर फेमस रेस्टोरेंट बंद! 

दो ग्राहकों ने एक रेस्टोरेंट पर उनके सूप में मरा हुआ चूहा परोसने का आरोप लगाया. 

सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया. मामला फूड डिपार्टमेंट के पास पहुंचा.

डिपार्टमेंट ने मामले की जांच के बाद रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया. घटना अमेरिका के मैनहट्टन की है. 

रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. हालांकि, रेस्टोरेंट ने ग्राहक के आरोपों से इनकार किया है. 

14 मार्च को यूनिस एल ली नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर इस घटना को शेयर किया, जो अब वायरल हो रही है. 

यूनिस ने कहा कि हमने इलाके के फेमस रेस्टोरेंट से नॉनवेज सूप ऑर्डर किया था. लेकिन उसमें से मरा हुआ चूहा निकला. ये इतना घिनौना था कि हमने उल्टी कर दी.

उन्होंने कहा कि मैं बुराई के लिए नहीं बल्कि जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि सही लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. 

वहीं, रेस्टोरेंट मालिक का दावा है कि ग्राहक ने निजी विवाद के बाद बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. हमारे फूड आइटम्स का नियमित निरीक्षण होता है. 

मालिक ने यह भी कहा कि ग्राहकों ने पैसे की मांग की और धमकी भी दी. अब वे सोशल मीडिया के जरिए हम पर हमला कर रहे हैं. इसलिए, हम भी कानूनी कार्रवाई करेंगे. 

(Credit: Instagram/Getty)