Credit- thelushvoguette/Instagram
सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो काजल लगाती दिख रही है.
सोशल मीडिया यूजर्स लड़की की तुलना एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से कर रहे हैं. वीडियो कोलकाता की डिजिटल क्रिएटर का है.
उन्होंने 28 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मेकअप ट्यूटोरियल पोस्ट किया था. जो बाद में वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर कई लोगों को पहली नजर में वो दीपिका पादुकोण जैसी दिखीं. लोगों को रिजुता घोष देब नामक क्रिएटर का वीडियो दोबारा देखना पड़ा.
वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन पर नजर डालें, तो ज्यादातर लोग उनकी तुलना दीपिका से कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'दीपिका आपकी तरह दिखती है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इनकी आंखें दीपिका जैसी हैं.'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपके चेहरे पर दीपिका जैसे फीचर हैं.' वहीं चौथे यूजर ने कहा, 'डुप्लीकेट दीपिका पादुकोण.'