दिल्ली मेट्रो के एक कोच में 'छोटे कपड़ों' में यात्रा करने वाली लड़की की पहचान हो गई है
Pic Credit:prettypastry1111222रातोरात इंटरनेट पर सनसनी बनकर उभरी इस लड़की का नाम रिदम चनाना और उम्र सिर्फ 19 साल है
Pic Credit:prettypastry1111222पंजाब के फतेहगढ़साहिब शहर की रहने वाली रिदम लंबे समय से ही बिकिनी और स्कर्ट पहनकर दिल्ली मेट्रो में बिना शर्म-झिझक के सफर करती हैं
Pic Credit:prettypastry1111222रिदम चनाना लंबे समय से नई दिल्ली में ही अकेली रह रही हैं. राजधानी के एक कॉलेज से वो एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं
Pic Credit:prettypastry1111222रिदम की तमन्ना फिल्मी दुनिया में बड़ी एक्ट्रेस बनकर नाम कमाने की है. हालांकि, वो उर्फी जावेद से प्रभावित नहीं हैं. रिदम अपनी मर्जी के कपड़े पहने में यकीन करती हैं
Pic Credit:prettypastry1111222दिलचस्प बात यह है कि शुरू में वह इंस्टाग्राम पर अपनी तमाम फोटो पारंपरिक पोशाक में डालती थीं. लेकिन फिर पिछले साल उन्होंने एक ऐसा पोस्ट डाला जिसके बाद सब बदल गया
Pic Credit:prettypastry1111222दरअसल, रिदम के हैरान कर देने वाले फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा था - तूफान से पहले की शांति! अब उसके इंस्टाग्राम पेज पर ऐसी ही बोल्ड तस्वीरों की भरमार है
Pic Credit:prettypastry1111222Aajtak से बातचीत में रिदम ने बताया कि वह एक पारंपरिक भारतीय परिवार से आती हैं. लेकिन अपने खुले विचारों की वजह से परिवार से उनकी ज्यादा नहीं पटती
Pic Credit:prettypastry1111222यही नहीं, मेट्रो वाले फोटो वायरल होने के बाद से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है
Pic Credit:prettypastry1111222एक ही दिन के भीतर रिदम चनाना के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़कर दुगने से ज्यादा हो चुके हैं.
Pic Credit:prettypastry1111222