By: Aajtak.in

'मुझे डर नहीं लगता, मेरे साथ तो कुछ नहीं हुआ'... मेट्रो वाली बिकिनी गर्ल का नया दावा

सोशल मीडिया पर एक लड़की खूब ट्रोल हो रही है. इसके पीछे की वजह हैं उसके छोटे कपड़े. वह ब्रालेट और स्कर्ट में मेट्रो में ट्रेवल करती है. 

(Credit- Instagram)

इस लड़की की उम्र 19 साल है और नाम है रिदम चनाना. रिदम का कहना है कि उनके साथ किसी की छेड़छाड़ करने की हिम्मत नहीं होती और न ही उन्हें डर लगता है.

आज तक से बातचीत में उन्होंने इन कपड़ों के पीछे की वजह बताई और कहा कि यह एक प्रोसेस है. धीरे-धीरे आजादी वाली बात का अहसास हुआ.

रिदम ने कहा कि वह कई महीनों से ऐसे कपड़े पहन रही हैं. उन्होंने कहा कि वह फेमस होने के लिए ऐसा नहीं कर रहीं.

जब उनसे महिला सुरक्षा से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं तो रोज डालती (कपड़े) हूं, मेरे साथ तो कुछ नहीं हुआ.'

उन्होंने कहा कि उन्हें डर नहीं लगता. रिदम से पूछा गया कि कभी आपके साथ किसी ने छेड़खानी की कोशिश नहीं की?

इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मैंने कभी फर्क नहीं पड़ने दिया. मैं पूरी तरह इसे इग्नोर करती हूं.'

रिदम ने आगे कहा कि कई बार लोग धमकी भी देते हैं लेकिन लगता नहीं कि उनकी इतनी हिम्मत है कि वह कुछ कर सकें.

उन्होंने अपने कपड़ों का विरोध करने वाले लोगों के लिए कहा कि उन्हें उनके लिए हंसी आती है. 

रिदम से महिला सुरक्षा पर आगे कहा, 'बोल्डनेस सिर्फ कपड़ों से नहीं आती. ये एटीट्यूड है. अगर बोल्डनेस वाला एटीट्यूट है, तो कोई कुछ नहीं करेगा.'


उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली में ट्रैवल करने पर डर नहीं लगता. पिंक लाइन पर रोक देते हैं लेकिन ब्लू लाइन पर एंट्री मिल जाती है.