Delhi Metro में सीट को लेकर बॉक्सिंग! एक दूसरे को जड़े मुक्के, VIDEO

16 December 2023

Credit: Twitter@gharkekalesh

दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़ाई झगड़े, डांस, गाने और रील्स बनाने जैसी कई चीजें देखने को मिलती है.  

इनमें  वायरल होने वाले कई वीडियो मेट्रो में बवाल के होते हैं. ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है.

ट्विटर अकॉउंट @gharkekalesh पर शेयर किया गए इस वीडियो में दो लोग दिल्ली मेट्रो ट्रेन में भिड़ गए हैं.

कथित तौर पर ये झगड़ा सीट को लेकर हो रहा है. इसमें दोनों इस तरह लड़ रहे हैं जैसे बॉक्सिंग कर रहे हों.

वीडियो के कमेंट में लोगों ने कहा कि ये लड़ाई तो नहीं लेकिन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जरूर लग रही है.

कमाल ये है कि आस पास लोग इन्हें रोकने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहे हैं.

बीते दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई.