दिल्ली मेट्रो में एक कपल ने कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल कर जो घिनौनी हरकत की है, उस पर लोग खूब भड़क रहे हैं.
वीडियो कब का है, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे देखा है.
जब दिल्ली मेट्रो से वीडियो के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि अगर सह यात्री ऐसी कोई हरकत देखें, तो तुरंत शिकायत करें.
वीडियो में एक शख्स को महिला के साथ रोमांस करते देखा गया है. वो अपने मुंह में पहले कोल्ड ड्रिंक डालता है, फिर उसे महिला के मुंह में डाल देता है.
इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर हैरानी जता रहे हैं. उनका कहना है कि कपल बस लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए ये कर रहा था.
डीएमआरसी ने कहा, 'हम सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने यात्रियों से बार-बार अपील की है. अगर सह-यात्री ऐसी हरकतें देखें तो तुरंत इसकी सूचना दें.'
बीते कुछ महीनों में मेट्रो ट्रेन्स में शूट किए गए कई वीडियो और 'रील' विवाद के कारण वायरल हो रहे हैं.