'थोड़ी शर्म भी होनी चाहिए...' दिल्ली मेट्रो में कपल से भिड़ीं दो महिलाएं- VIDEO

'थोड़ी शर्म भी होनी चाहिए...' दिल्ली मेट्रो में कपल से भिड़ीं दो महिलाएं- VIDEO

Credit- Twitter

ट्रैवल के अलावा दूसरे तमाम कारणों के चलते बीते कुछ समय से दिल्ली मेट्रो लगातार सुर्खियों में रही है.

अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाओं और एक कपल को आपस में झगड़ते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो के शुरुआत में एक महिला कपल से कहती है, 'ये गलत नहीं है तो क्या है. किसी की शर्म भी होनी चाहिए.'

इस पर लड़का बोलता है, 'आपको हक नहीं बनता बोलने का. क्यों शर्म करेंगे. कर क्या रहे हैं हम. खड़े होकर बाते करने से क्या मतलब बनता है.'

लड़का महिलाओं से कहता है कि आप हमें यहां आकर हटा रहे हो, लेकिन हमने कुछ नहीं कहा. कोई यहां बोल दे अगर हम कुछ गलत कर रहे हैं तो.

इस पर दूसरी महिला बोलती है, 'दिखाई तो दे नहीं रहा होगा.' लड़का बार बार एक ही बात पूछता है कि हम आखिर ऐसा क्या कर रहे हैं, जो आपको बुरा लगा.

इस पर महिला बोलती है, 'वो तुम्हें पता होगा. बड़े बदतमीज हो तुम लोग.' लड़का बोलता है, 'आंटी आप अपने काम से काम रखिए, और जिओगे.'

लड़के की इस बात पर महिला भड़क जाती है और बोलती है, 'मर्डर करेगा.' कपल बार बार कहता है कि हम कुछ भी करें आपको बोलने का हक नहीं बनता.

कपल कहता है कि आपको हमारे या हमारे परिवार के बारे में कुछ नहीं पता, तो आप ऐसा कैसे कह सकते हैं.

इस वीडियो को ट्विटर पर अभी तक 3.69 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं.

कमेंट करते हुए कुछ लोग कपल को ही सही बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग दोनों महिलाओं को सही कह रहे हैं.

एक यूजर का कहना है, 'हमारे देश में लड़की को कोई लड़का चाकू से मारके मर्डर करदे पर कोई बीच में नहीं आता. अगर कोई प्यार का इजहार कर ले तो बड़ी दिक्कत होती है लोगों को.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'दोनों आंटियों को पूरा सपोर्ट. पब्लिक ट्रांसपोर्ट या पब्लिक प्लेस में आपसे उम्मीद की जाती है कि आपको बुनियादी बातें फॉलो करनी चाहिए और सभ्य तरीके से व्यवहार करना चाहिए.'