'मैं आया शेरावालिए...' Delhi Metro में लगे माता के जयकारे, लोगों पर छाया नवरात्रि का खुमार

05 October 2024

Credit: @Arjun_bhowmick

नवरात्रि शुरू हो चुकी है. हर तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है. जगह-जगह माता के जागरण चल रहे हैं. हर तरफ जय माता दी के जयकारे गुंजायमान हैं. ऐसे में लोग दिल्ली मेट्रो में भी माता के जयकारे लगाते दिखने लगे हैं. 

Credit: @Arjun_bhowmick

Viral Video  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. कथित तौर पर यह दिल्ली मेट्रो का वीडियो बताया जा रहा है. इसमें गिटार पर माता दुर्गा के भजन गाते दो युवक दिखाई दे रहे हैं.

Credit: @Arjun_bhowmick

वीडियो में मेट्रो के अंदर दो युवक माता रानी के जयकारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. इसमें से एक युवक हाथ में गिटार लिये उसे बजा रहा है.

Credit: @Arjun_bhowmick

वहीं दूसरा युवक माता दुर्गा के जयकारे लगाते हुए भजन गा रहा है. दोनों युवकों के साथ मेट्रो में मौजूद अन्य लोग भी जयकारे लगा रहे हैं.

Credit: @Arjun_bhowmick

माता रानी का भजन गाते दोनों युवकों का मेट्रो में सफर कर रहे लोग रिकॉर्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उनके साथ सुर में सुर भी मिला रहे हैं.

Credit: @Arjun_bhowmick

भजन गा रहे युवक की आवाज भी काफी बढ़िया है. लोग दोनों के साथ गीत गाते-गाते तालियां बजाकर जयकारे लगाते दिख रहे हैं. 

Credit: @Arjun_bhowmick

इस वायरल रील पर काफी सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ यूजर्स ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो में ऐसा दृश्य पहली बार दिख रहा है.

Credit: @Arjun_bhowmick

वहीं एक यूजर्स ने कहा कि इस रील से आज का दिन बन गया. ऐसा दृश्य हर जगह देखने को मिलना चाहिए, बहुत बढ़िया.

Credit: @Arjun_bhowmick