Credit- File Photo, Instagram
दिल्ली मेट्रो यात्रियों के बीच लड़ाई झगडे़ और रील्स बनाए जाने को लेकर हमेशा ही खबरों में रहती है.
कभी सीट को लेकर लड़ाई होती है, तो कभी धक्का मुक्की को लेकर. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल है.
इसमें दो महिलाओं के बीच खाली ट्रेन में भी लड़ाई होती देखी जा सकती है. इनमें से एक महिला ने दूसरी पर धक्का देने का आरोप लगाया है.
नीले कपड़ों वाली महिला कहती है कि दूसरी महिला ट्रेन में चढ़ ही नहीं रही थी, उसने इंतजार भी किया. इसलिए धक्का लग गया.
जबकि दूसरी महिला का कहना है कि उसे धक्का दिया गया है. वो बार-बार बोलती है, 'मुझे धक्का क्यों मारा?'
ये महिला आगे कहती है, 'अगर मैं धक्का मारूं तो. मुझे पागल कुत्ते ने काटा है, जो मैं मेट्रो में नहीं चढ़ूंगी और खड़ी रहूंगी.'
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर delhi.connection नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये रोज ही होता है क्या यहां पर.'
एक अन्य यूजर का कहना है, 'गेट के बीच में फोन चलाने का नतीजा.' तीसरे यूजर ने कहा, 'खाली मेट्रो में भी कलेश.'