लड़की ने मेट्रो में काटा बवाल, शख्स को मारा थप्पड़, दी गालियां- VIDEO

Credit- @gharkekalesh, @DeepikaBhardwaj (X)

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की और शख्स की लड़ाई होते देखी जा सकती है.

दोनों इस दौरान एक दूसरे को गालियां देते हैं. वीडियो में लड़की को सहयात्री पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में एक शख्स सीट पर बैठा दिख रहा है. जबकि लड़की वहीं खड़ी हुई है. दोनों के बीच पहले बहस होती है.

इसके बाद लड़की शख्स को एक थप्पड़ मार देती है, जिसके बाद वो भी उसे मारने के लिए उठता है. इस दौरान मेट्रो में काफी भीड़ देखी जा सकती है.

इसी घटना का एक और वीडियो भी सामने आया है. इसमें लड़की बोलती है, 'तेरे मुंह पर चांटा मारा है, उसे याद रखियो.'

इसके बाद शख्स लड़की के चश्मे पर कमेंट करने लगता है. इस पर लड़की काफी भड़क जाती है और बोलती है कि कपड़ों पर भी बोल दो.

सोशल मीडिया पर दोनों वीडियो को देख लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो दुनिया में अब तक का सबसे अधिक मनोरंजन वाला ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम होना चाहिए.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'तो महिलाएं पहले हाथ उठा सकती हैं लेकिन पुरुष नहीं? क्या यह बेशर्मी नहीं है? ये नकली नारीवादी कौन सी समानता चाहती हैं?'

तीसरे यूजर ने कहा, 'आजकल महिलाएं बेवजह अभद्र व्यवहार करती हैं. सब महिलाएं नहीं, लेकिन कुछ.' चौथे यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस जैसा लड़ रही है ये तो.'