नाच-गाना और झगड़े के बाद  Delhi Metro में ऐसी हरकत, लड़की का VIDEO वायरल

नाच-गाना और झगड़े के बाद  Delhi Metro में ऐसी हरकत, लड़की का VIDEO वायरल

दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़ाई झगड़े, डांस, गाने और रील्स बनाने जैसी कई चीजें देखने को मिलती है. 

कई बार सोशल मीडिया के लिए मेट्रो में नाच गाना करते लोगों के वीडियो वायरल हुए तो डीएमआरसी ने चेतावनी भी जारी. 

हालांकि, इसके बाद भी खास सुधार नहीं दिख रहा और लोग मेट्रो में अजीबगरीब हरकतों से बाज नहीं आ रहे.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक लड़की लोगों से भरी मेट्रो में कलाबाजी कर रही है.

कोई लड़की का वीडियो बना रहा है. ऐसे में कलाबाजी करने के बाद वह पूछती है- सही बना.

मेट्रो में आसपास बैठे लोग उसे हैरान होकर देखते रह जाते हैं.

लड़की का वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर चर्चे हो गए और लोग ढेरों कमेंट करने लगे.

एक यूजर ने कहा- लोग मेट्रो में शांति से सफर क्यों नहीं करते. एक अन्य ने कहा- ऐसे लोगों ने परेशान कर रखा है.