Credit- X/@gharkekalesh
सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते हैं. इनमें लोगों के कभी सीट या किसी अन्य मुद्दे पर झगड़े होते दिखाई देते हैं.
वहीं बहुत से वीडियो ऐसे भी वायरल हुए जिनमें लोग रील बनाते नजर आए. जिसके कारण आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
वहीं अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो यात्रियों के बीच झगड़ा होते देखा जा सकता है. दोनों ही इस दौरान सीट पर बैठे थे.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने बच्चे और पत्नी के साथ मेट्रो से ट्रैवल कर रहा है. उसकी पत्नी खड़ी थी और वहीं बैठा एक अन्य यात्री उस पर चिल्लाता है.
हरी टी-शर्ट वाला यात्री महिला से कहता है, 'तरीके से बोल न.' वो महिला से इस तरह बात करता है, जिसके चलते उसका पति गुस्सा हो जाता है.
फिर महिला के पति की उस यात्री से लड़ाई हो जाती है. वो उसे शांत रहने के लिए कहता है. साथ ही गाल पर थप्पड़ मारने की धमकी देता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 3 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं.
वीडियो को 1.3 हजार लोगों ने लाइक किया है. यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'कलेश और डांस के लिए मेट्रो एक आम जगह बन गई है.'
एक अन्य यूजर लिखता है, 'जिसे देखो वो अपने आप तो ताकतवर दिखाने में लगा है. सीट की ही तो बात थी, नॉर्मल भी हो सकती थी. पर नहीं आजकल के लोगों को गर्मी भी तो दिखानी है.'