दिल्ली मेट्रो में 'बिकिनी गर्ल' के बाद 'स्कर्ट बॉयज' का VIDEO VIRAL
दिल्ली मेट्रो में 'बिकिनी गर्ल' के बाद अब 'स्कर्ट बॉयज' का वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में दो लड़के स्कर्ट पहनकर मेट्रो में सफर करते नजर आ रहे हैं.
लड़कों को स्कर्ट में देखकर यात्री हैरान रह गए. जबकि, कुछ लोग उन्हें घूरते दिखे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर समीर खान (sameerthatsit) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया.
जिसे अब तक 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़के डेनिम की स्कर्ट पहन कर दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल कर रहे हैं.
वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा- रील्स के चक्कर में लोग क्या-क्या कर रहे हैं. दूसरे ने कहा- मेट्रो में वीडियो शूट पर कब लगाम लगेगी.
तीसरे यूजर ने लिखा- फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे. एक अन्य यूजर ने कहा- 'बिकिनी गर्ल' के बाद 'स्कर्ट बॉय', हद्द है.
हाल ही में दिल्ली मेट्रो में 19 साल की रिदम चन्ना ने बिकिनी में यात्रा कर सुर्खियां बटोरी थीं. उसकी तस्वीरों और वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था.
मामले में DMRC ने कहा था- यात्रियों को ऐसी कोई ड्रेस नहीं पहननी चाहिए या एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे.