'मैं तो मांगू साजन...' लड़कियों के कपड़े-मेकअप लगाकर शख्स ने Delhi Metro में मचाया गदर,  VIDEO

18 July 2024

Credit: delhiconnections/instagram

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसमें एक शख्स दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर डांस कर रहा है.

इसमें और भी अजीब ये हैं कि उसने लड़कियों जैसे कपड़े पहने हैं और ढेर सारा मेकअप भी किया हुआ है.

शख्स बिना किसी हिचकिचाहट के मेट्रो स्टेशन पर मस्त नाच रहा है.

वीडियो को उसने खुद @cuty_chiku__ नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

वीडियो पर लोगों ने ढेरों मजेदार कमेंट किए हैं.

हालांकि कई लोग शख्स का मजाक भी उड़ा रहे हैं.