By: Aajtak.in
'जो चाहूं वो करूंगी, मेरी लाइफ'... सामने आई #delhimetro वाली लड़की, लोगों पर भड़की
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली एक लड़की काफी ट्रोल हो रही है. वजह है उसके छोटे कपड़े. वह ब्रालेट और स्कर्ट पहने दिखाई दी.
(Credit- Instagram)
लड़की की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह एक्ट्रेस उर्फी जावेद को कॉपी कर रही है.
जबकि कई लोग पब्लिक प्लेस में शॉर्ट ड्रेस पहने जाने का विरोध कर रहे हैं. इस लड़की ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया है.
लड़की का नाम रिदम चनाना (19) है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल होने से लेकर अपने कपड़ों के पीछे की कहानी तक, सबकुछ बताया है.
रिदम ने कहा, 'मैं क्या पहनना चाहती हूं इसकी मुझे आजादी है. मैं ये पब्लिसिटी स्टंट या फेमस होने के लिए नहीं कर रही. मुझे लोगों की परवाह नहीं कि वो क्या सोचते हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं उर्फी जावेद से प्रेरित नहीं हूं. मुझे तो अभी तक पता भी नहीं था वो कौन है, मेरे एक दोस्त ने हाल में ही मुझे उसकी तस्वीर दिखाई है.'
रिदम बोली, 'हालांकि, मैंने उसकी कहानी जानने के बाद उसके बारे में देखा.' उन्होंने कहा कि उनका परिवार भी इससे खुश नहीं है और पड़ोसियों से धमकी मिलती हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या बोलते हैं. रिदम के वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने भी मामले पर बयान जारी किया था.
उन्होंने कहा, दिल्ली मेट्रो में ट्रेन के भीतर वीडियोग्राफी की पॉलिसी नहीं है. 'ये अजीब है कि डीएमआरसी अपने ही नियम भूल गई है.'
उन्होंने कहा, 'अगर उनको मेरे कपड़ों से दिक्कत है, तो उन्हें उनसे भी होनी चाहिए, जो इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं. पसंद एक दिन में नहीं आती, ये प्रोसेस है.'
रिदम ने कहा, 'मैं भी एक रूढ़िवादी परिवार से आती हूं, जहां मुझे अपनी पसंद का कुछ करने की आजादी नहीं है. लेकिन एक दिन मैंने सोचा जो चाहूंगी वो करूंगी, ये मेरी जिंदगी है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं कई महीनों से ऐसे ही ट्रैवल कर रही हूं. यह अब वायरल हुआ है. मुझे दिल्ली की पिंक लाइन पर ट्रैवल भी नहीं करने दिया जाता.'
रिदम ने कहा, 'दूसरी किसी लाइन में कोई परेशानी नहीं हुई.' उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा को लेकर समस्या नहीं है. लोगों के कमेंट्स सुन सुनकर अब इग्नोर करना सीख लिया है.