'ऐसे लड़कों को मारने वाली हूं मैं...' Delhi Metro में शख्स से भिड़ी महिला- VIDEO

Credit- delhi.connection/Instagram

सीट को लेकर होते झगड़ों और लोगों के रील्स बनाए जाने के कारण दिल्ली मेट्रो अक्सर खबरों में बनी रहती है.

ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें लड़ाई होते देखी जा सकती है.

वीडियो में एक महिला चिल्लाते हुए दिखती है. उसकी किसी यात्री से लड़ाई हो गई थी.

सामने खड़ा शख्स उसे बार-बार चुप होने के लिए कहता है. लेकिन महिला बोलना जारी रखती है.

इस दौरान ट्रेन में काफी भीड़भाड़ भी देखी जा सकती है. लोग इन्हें शांत होने के लिए कहते हैं. और महिला से उसका स्टेशन पूछने लगते हैं.

महिला को वीडियो में कहते सुना जा सकता है, 'इस मेंटल लड़के को बिल्कुल तमीज नहीं है. ऐसे लड़कों को मारने वाली हूं मैं.'

महिला शख्स को काफी अपशब्द बोलती है. फिर वो उसे कहती है कि महिलाओं से बात करने की तमीज नहीं है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर delhi.connection नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.