Credit- X/@gharkekalesh
दिल्ली मेट्रो आए दिन चर्चा में बनी रहती है. कभी यहां लोगों के बीच सीट को लेकर झगड़ा होता है, तो कभी रील बनाए जाने को लेकर.
जिसके चलते अक्सर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अभी तक मेट्रो के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई ऐसे हैं, जिनमें यात्रियों के बीच हाथापाई भी दिखाई गई है.
वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें यात्रियों के बीच मारपीट होती देखी जा सकती है. ये लोग टिकट काउंटर पर ही भिड़ गए.
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अभी तक तो ट्रेन के भीतर ही झगड़े हुआ करते थे, लेकिन अब टिकट काउंटर पर भी होने लगे.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को 7.66 लाख लोगों ने देख लिया है. जबकि 3.4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'लड़ाई सिर्फ दो अंकलों के बीच हो रही थी. बेचारे तीसरे अंकल को क्यों पीटा गया?' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ट्रेन तक इंतजार नहीं हुआ.'
तीसरे यूजर का कहना है, 'बिजनेस आइडिया. एक कैमरा मेट्रो स्टेशन पर लगा दो. मेट्रो के कलेश नाम का चैनल खोल लो. अनलिमिटेड कंटेंट.'