08 february 2024
Credit: twitter@Aapki_diksha__
सोशल मीडिया पर अक्सर अच्छे बुरे वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार हंसा देते हैं तो कभी गुस्सा दिला देते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही दो महिलाएं सीट को लेकर भिड़ गई हैं.
एक महिला सीट पर बैग रखकर उसे रिजर्व किए हुए है जबकि दूसरी वहां पर बैठने की कोशिश कर रही है.
वह उससे सामान हटाने को कहती है तो वह जवाब देती है- गोद में थोड़ी बैठा लूंगी.
दूसरी महिला कहती है - मैं अभी CRPF को बुलाऊं क्या? तो बैठी हुई महिला जवाब देती है- जा बुला ले.
वीडियो को ट्विटर पर किसी ने @Aapki_diksha__ ने शेयर किया है.
लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.