बीते कुछ समय से दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हो गई है.
वह नए जमाने के नए अंदाज में लोगों को कानून को लेकर शिक्षित कर रही है.
ताजा ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने एक वेब सीरीज के पोस्टर के जरिए दुपहिया वाहन पर हेलमेट के महत्व को समझाया है.
ट्वीट में वेबसीरीज गन्स एंड गुलाब्स के पोस्टर में आत्माराम के रोल में एक्टर गुल्शन देवैया है जो बिना हेलमेट बाइक पर सवार हैं.
इसके कैप्शन में पुलिस ने लिखा है- आत्माराम के पास 7 जिंदगियां हैं, आपके पास नहीं, इसलिए हेलमेट पहनिए.
दिल्ली पुलिस का ये ट्वीट था कि लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट शुरू कर दिए.
एक यूजर ने लिखा- दिल्ली पुलिस भी हर वेबसीरीज देखती है.. कमाल है.