जोड़े हाथ... आखिर क्यों बीच सड़क चीख चीखकर रोने लगी 'Vada Pav' गर्ल?

Credit: social media

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से ये महिला 'वडा पाव गर्ल' के नाम से काफी फेसम हो गई है. सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर उसके कई वीडियो वायरल हैं.

कोई उसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है, तो कोई वडा पाव के टेस्ट की. इसके लिए लोगों ने लंबी लाइनें भी लगाईं.

लोगों ने वडा पाव लेने के लिए घंटों तक इंतजार भी किया है. इस बीच वो कई वीडियो में रोती हुई भी नजर आई.

इस महिला का नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है. वो अपने पति के साथ वडा पाव बेचती हैं. दोनों ने बेटे की खराब सेहत के चलते नौकरी छोड़ दी थी.

उनका एक और वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो हाथ जोड़कर जमीन पर बैठी हैं और चीख चीखकर रो रही हैं.

आसपास लोगों की काफी भीड़ लगी है. ऐसा कहा जा रहा है कि वडा पाव के लिए लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ लग गई कि ट्रैफिक जाम ही हो गया.

जिसके कारण भीड़ में मौजूद कुछ लोग गुस्सा हो गए. इनके साथ चंद्रिका और उनके पति का झगड़ा हो गया.

भीड़ में मौजूद लोगों को कहते सुना जा सकता है कि ऐसे तो सड़क रोज जाम होगी. इस पर चंद्रिका के पति कहते हैं कि हम क्या गलत कर रहे हैं?