अमेरिका में सिर्फ ₹900 में बिक रही 96 कमरों की बिल्डिंग, जानें वजह 

06 February 2025

अमेरिका में 96 कमरों वाली एक बिल्डिंग सिर्फ 10 डॉलर करीब 900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. आखिर इतनी बड़ी बिल्डिंग इतने सस्ते में क्यों बिक रही, जानते हैं वजह?

Credit: Pexels

ये डेनवर शहर में 96 कमरों वाला एक चार मंजिला मोटल है. हाल में ही इसके रसोई घर को रेनोवेट भी कराया गया है. फिर भी इसकी कीमत सिर्फ 10 डॉलर रखी गई है.

Credit: Pexels

दरअसल, इस मोटल की बिक्री में एक पेच फंसा है. ये मोटल डेनवर प्रशासन के कब्जे में है और उन्होंने इसे बेचने की एक बड़ी शर्त रखी है.

Credit: Pexels

इस मोटल को डेनवर प्रशासन ने 2023 में 9 मिलियन डॉलर में खरीदा था. तब से अबतक इस स्ट्रक्चर को मेंटेन रखने के लिए सिर्फ एक बार मामूली रेनेवोशन कराया गया है.

Credit: Pexels

डेनवर प्रशासन की शर्त है कि जो भी इसे खरीदेगा उसे इस मोटल की पूरी मरम्मत करानी होगी. साथ ही इस इमारत में बेघर लोगों को आश्रय देना पड़ेगा.

Credit: Pexels

डेनवर के माइल हाई सिटी में स्थित इस मोटल को बेचने के लिए अधिकारी ऐसे ही किसी खरीदार की तलाश में हैं, जो इसे रेसिडेंशियल फैसिलिटी में  बदलने के महत्वपूर्ण काम करने को तैयार हो.

Credit: Pexels

मोटल में बड़े संरचनात्मक मरम्मत की आवश्यकता है. इसमें वॉकवे, रेलिंग और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर काम शामिल है.  

Credit: Pexels

सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि नए मालिक को कम से कम 99 वर्षों तक इमारत को कम आय वाले  या बेघर लोगों के लिए आश्रय स्थल बनाए रखना होगा.

Credit: Pexels

मोटल अभी खाली है और इसका उपयोग बेघरों को अस्थायी आश्रय प्रदान करने के लिए किया जा रहा है. पार्किंग स्थल में दर्जनों शेड जैसी संरचनाएं स्थापित की गई हैं.

Credit: Pexels

फिलहाल ये मोटल जरूरतमंद लोगों के लिए अल्पकालिक आवास है और प्रशासन चाहती है कि बेचे जाने के बाद भी इसमें ये सुविधाएं उपलब्ध हो.

Credit: Pexels