देसी जुगाड़: शख्स ने प्रेशर कूकर में बनाई कॉफी- देखें VIDEO 

Credit- Instagram/india_food_hustle

भारत में जुगाड़ के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, जिनमें से कई को देख तो लोग हैरानी भी जताते हैं.

कुछ यही बताता एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कॉफी बनते देखी जा सकती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मशीन के बजाय प्रेशर कूकर में कॉफी बना रहा है.

शख्स के कॉफी बनाने के अनोखे अंदाज ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. वो कहता है कि ये जुगाड़ बाजार से लाया है.

कॉफी बनाने वाला शख्स कहता है कि कूकर में मशीन लगाई हुई है. फिर वो दूध और चीनी डालकर कॉफी बनाकर दिखाता है.

वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर india_food_hustle नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसे अभी तक 3.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि वीडियो को 76 हजार से अधिक लाइक मिले हैं.

लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'भारत बिगिनर्स के लिए नहीं है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा,  'स्टारबक्स इस शख्स को ढूंढ रहा है.' वहीं तीसरा यूजर कहता है, 'देसी एसप्रेसो मशीन.'