चलती ट्रेन में भक्तों ने सजाया माता का दरबार, भजन-कीर्तन का वीडियो हुआ वायरल

16 Nov 2024

Credit-@yakshom1008

सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माता वैष्णो देवी के भक्त भजन-कीर्तन करते नजर आ रहे हैं.

Credit-@yakshom1008

चलती ट्रेन की 6 सीटों को भक्तों ने पंडाल का रूप दे दिया, जहां भक्ति का माहौल पूरी बोगी में फैल गयी है.

Credit-@yakshom1008

वीडियो में भक्तगण माता वैष्णो देवी के भजन-कीर्तन गाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें सभी का उत्साह और श्रद्धा झलक रही है.

Credit-@yakshom1008

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@yakshom1008

वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं और ट्रेन का नाम जानने के लिए दिलचस्पी जाहिर कर रहे हैं.

Credit-@yakshom1008

चलती ट्रेन में भक्तों द्वारा बनाए गए धार्मिक माहौल की वजह से यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है.

Credit-@yakshom1008

इस वायरल  वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. कई यूजर्स ने ट्रेन में यात्रा करने की इच्छा जताई और इसे एक अनोखा अनुभव बताया.

Credit-@yakshom1008

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इससे दूसरे यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

Credit-@yakshom1008