27 साल से इस महिला ने नहीं काटे  नाखून, बढ़कर हो गए हैं इतने फीट लंबे 

25 October 2024

Credit: @brain.strike

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिनके शौक अजीबोगरीब होते हैं. ऐसी ही एक महिला हैं, जिन्होंने पिछले 27 सालों से अपने नाखून नहीं कटे हैं. अब आप सोच सकते हैं कि इनके नाखून कितने लंबे हो गए होंगे. 

Credit: @brain.strike

इस महिला के नाखून इतने लंबे हैं कि इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है.

Credit: @brain.strike

ये महिला अपने नाखूनों की काफी देखभाल करती हैं. इनके सभी नाखूनों की लंबाई मिला दी जाए तो ये करीब 42 फीट से भी ज्यादा हैं.

Credit: @brain.strike

अब आप ज्यादा नहीं सोचिए इनका काम कैसे होता होगा. यह इनकी जिम्मेवारी है. लेकिन इतने लंबे नाखून देखकर कोई भी दंग रह जाएगा.

Credit: @brain.strike

 सबसे लंबे नाखून रखने वाली यह महिला अमेरिका के मिनेसोटा की डायना आर्मस्ट्रांग हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इन्होंने 27 साल की मेहनत के बाद मैनीक्योर की कला में महारत हासिल की है.

Credit: @brain.strike

नॉर्थ स्टार राज्य की डायना आर्मस्ट्रांग ने दोनों हाथों की सभी उंगलियों के नाखून बढ़ा रखे हैं, यानी पिछले 27 साल से इसे काटा ही नहीं है.

Credit: @brain.strike

इनकी मेहनत का नतीजा है कि सबसे लंबी नाखून के लिए इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है.

Credit: @brain.strike

NY Post के अनुसार 67 वर्षीय महिला के दोनों हाथों के नाखूनों की कुल लंबाई 42 फीट से भी ज्यादा हैं. उनका दाहिने अंगूठे का नाखून उनके सभी पंजों में सबसे लंबा है. इसकी लंबाई 4 फीट से ज्यादा है.

Credit: @brain.strike

अपनी 16 साल की बेटी  की मौत के बाद से उन्होंने अपने नाखून काटना बंद कर दिये थे. क्योंकि उनकी बेटी ही नियमित रूप से उनका नाखून काटती थी. 

Credit: @brain.strike