कृष्ण जन्मभूमि से सटा वृंदावन जहां राधा-कृष्ण रासलीला किया करते थे, वहां यमुना किनारे पावन कुंभ मेले का आगाज हो चुका है.
कुंभ मेले में ऐसे ही 60 साल के मौनी बाबा की खूब चर्चा है जो केदारनाथ से आये हैं. इनका नाम श्री हरिओम भारती जी महाराज है.
इन्होंने 2 साल से मौन व्रत रखा हुआ है. ये किसी से बोल कर बातचीत नहीं करते. यदि इनसे कोई बात करे तो ये उन सभी बातों का जवाब कॉपी पर लिख कर देते हैं.
मौन व्रत की अनोखी साधना के साथ इनके टिक्कर (रोटी) भी चर्चा का विषय है. ये अपने यहां आने वाले सभी भक्तों को अपने हाथ से रोटी बनाकर खिलाते हैं.
बता दें कि वृंदावन में कुंभ 16 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा. कुंभ में स्नान का बहुत महत्व होता है लेकिन यहां भागवत कथा, हवन, भजन और साधुओं के दर्शन का भी काफी महत्व है.