कहते हैं एक समय धरती पर डायनासोर हुआ करते थे और वैज्ञानिक भी इस बात की पुष्टी करते हैं.
धरती पर इंसानों के बीच ऐसे विशाल जीवों का होना कैसा रहा होगा ये सोचकर भी खौफ आ जाता है.
लेकिन इन दिनों के शहर के बीचों बीच ढेर सारे डायनासोर का वीडियो वायरल हो रहा है. एक झलक में ये डरा देने वाला है.
हालांकि थोड़ी देर में समझ आता है कि ये तो कुछ लोगों ने डायनासोर का कॉस्ट्यूम पहना हुआ है. ये शायद कोई फैंसी ड्रेस कार्यक्रम है.
अंडरग्राउंड सीढियों से बाहर निकलते इन डायनासोर के देखकर पहले लोग हैरान होते हैं और फिर इनके वीडियो बनाने लगते हैं.
@Enezator नाम के ट्विटर से पोस्ट किए गए वीडियो को कैप्शन में लिखा है- शहर पर डायनासोर का हमला.
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अबतक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.