बच्ची को मिला आर्टिफीशियल पैर, फिर जो हुआ वो रुला देगा, VIDEO
बच्ची को मिला आर्टिफीशियल पैर, फिर जो हुआ वो रुला देगा, VIDEO
By Aajtak.in
11 June 2023
डॉक्टर्स को यूं ही भगवान नहीं कहा जाता है. वे कई बार लोगों की जिंदगी बदलकर उनमें जीने की आशा जगाते हैं.
डॉक्टर्स को यूं ही भगवान नहीं कहा जाता है. वे कई बार लोगों की जिंदगी बदलकर उनमें जीने की आशा जगाते हैं.
हाल में वायरल हुए वीडियो को देखकर भी ऐसा ही लगता है. ये वीडियो लगभग डेढ़ साल की दिव्यांग बच्ची का है.
हाल में वायरल हुए वीडियो को देखकर भी ऐसा ही लगता है. ये वीडियो लगभग डेढ़ साल की दिव्यांग बच्ची का है.
वीडियो में बच्ची को डॉक्टर आर्टिफीशियल पैर लगाते हैं. इसके बाद तो यूं लगता है कि मानों बच्ची को पांव नहीं पंख मिल गए हों.
वीडियो में बच्ची को डॉक्टर आर्टिफीशियल पैर लगाते हैं. इसके बाद तो यूं लगता है कि मानों बच्ची को पांव नहीं पंख मिल गए हों.
बच्ची की खुशी का ठिकाना नहीं है. वह कभी चलकर देख रही है तो कभी भाग कर. उसकी मुस्कान देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
बच्ची की खुशी का ठिकाना नहीं है. वह कभी चलकर देख रही है तो कभी भाग कर. उसकी मुस्कान देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @goodnews_movement से शेयर किया गया है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @goodnews_movement से शेयर किया गया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'ये पल बेहद खूबसूरत है जब बच्ची को उसका प्रॉस्थेटिक का नया पैर दिया गया.'
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'ये पल बेहद खूबसूरत है जब बच्ची को उसका प्रॉस्थेटिक का नया पैर दिया गया.'
वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब सारे कमेंट किए. एक ने कहा कि बच्ची के अंदर काफी कॉन्फिडेंस है और वो बहुत क्यूट लग रही है.
वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब सारे कमेंट किए. एक ने कहा कि बच्ची के अंदर काफी कॉन्फिडेंस है और वो बहुत क्यूट लग रही है.
ये भी देखें
कितनी बार धोनी चाहिए जींस? Levi’s CEO ने दिया जवाब, सालों से नहीं धो रहे लोग!
जब रथयात्रा में ब्रेकडांस करने लगे पुजारी, वीडियो हुआ वायरल!
शादी कर लो या नौकरी छोड़ दो! सिंगल लोगों के लिए जगह नहीं, कंपनी का अजीबोगरीब फरमान वायरल
'हवाई जहाज में भी होती है पॉकेटमारी और चोरी', एयर होस्टेस ने बताई अनकही सच्चाई