तलाक मुबारक! महिला ने रखी Divorce Party, खुशी में जमकर नाची, VIDEO

26 july 2024

Credit:  x/@IM_HarisRaza

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं.कुछ हंसा देते हैं तो कुछ हैरान कर देते हैं.

हाल में एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक महिला ने शादी या बर्थडे नहीं बल्कि तलाक की खुशी में पार्टी रखी है.

वीडियो में पार्टी के स्टेज पर लिखा है Divorce Mubarak और महिला 'शीला की जवानी...' गाने पर नाच रही हैं.

आम तौर पर रिश्ते के टूट जाने पर लोग दुखी होते हैं लेकिन महिला ने इसपर आयोजन ही कर डाला है.

ये वीडियो किसका और कहां का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन तेजी से वायरल है.

लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे अच्छा बता रहा है कोई- तलाक का तमाशा.