By: Aajtak.in

जॉनी-जॉनी... दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वालों को DMRC की 'क्यूट चेतावनी'

DMRC के बार-बार मना करने के बावजूद दिल्ली मेट्रो में कुछ लोग रील बनाना बंद नहीं कर रहे. 

आए दिन मेट्रो में नाच-गाना, झगड़ा, अश्लील हरकतें देखने को मिलती हैं. जो दूसरे यात्रियों को असहज करती हैं. 

कभी कोई बिकिनी पहनकर सफर करता दिख जाता है, तो कभी कोई सरेआम मेट्रो में KISS करने लगता है. 

ऐसे में DMRC ने मेट्रो में अजीबोगरीब हरकत करने वालों को एक बार फिर से हिदायत दी है. लेकिन बेहद क्यूट अंदाज में. 


क्यूट, इसलिए क्योंकि हिदायत देने के लिए DMRC ने बच्चों की एक कविता 'जॉनी-जॉनी यस पापा' की लाइनें पोस्ट की हैं. 

DMRC ने ट्विटर पर लिखा- जॉनी-जॉनी! यस पापा? मेट्रो में रील्स बना रहे हो? नो पापा! 

इसके साथ यह भी कहा- ऐसी एक्टिविटी जो साथी यात्रियों के लिए असुविधा या परेशानी पैदा करे, दिल्ली मेट्रो के अंदर प्रतिबंधित है. 

कई लोगों ने DMRC के ट्वीट को 'क्यूट चेतावनी' बताया तो कई ने सख्त एक्शन लेने की बात कही. फिलहाल, इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. 

(Credit: Delhi Metro/Social Media)