DNA टेस्ट ने दिया झटका, शादी को 17 साल, 3 बच्चे, मगर पति निकला....

Credit- Pexels, TikTok (@realestatemommas)

एक कपल को डीएनए टेस्ट ने तगड़ा झटका दिया है. उन्हें इससे जो बात पता चली, उसके बाद से ये काफी हैरान हैं.

कपल की शादी को 17 साल हो गए हैं. इनके 3 बच्चे हैं. इनका कहना है कि ये शादी से पहले भी एक दूसरे के रिश्तेदार ही थे.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के कोलोराडो के रहने वाले सेलिना और जोसेफ क्विनोन्स 17 साल से साथ हैं और पति पत्नी हैं.

सेलिना ने जब अपने परिवार की जड़ें खोजने की कोशिश कीं, तो उन्हें पता चला कि उनके पति वास्तव में उनके कजिन हैं. 

जोसेफ सेलिना के दूर के भाई हैं. उन्होंने टिकटॉक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, 'मैंने अपने पति से 2006 में शादी की थी. ऐसा कुछ नहीं सोचा था. हमारे तीन बच्चे हैं. अब पता चला कि हम कजिन्स हैं.'

उन्होंने अन्य कपल्स को सलाह दी कि वो अपनी वंशावली जरूर देख लिया करें. उनके पोस्ट को 4 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है.

हालांकि कुछ लोग सेलिना के पोस्ट पर निगेटिव कमेंट भी कर रहे हैं. लोग उन्हें कह रहे हैं कि साथ मत रहो बल्कि अलग हो जाओ. 

सेलिना ने कहा कि पहले तो उन्हें ये सब जानकर झटका लगा लेकिन उनका प्यार किसी भी चीज से ज्यादा मजबूत है. इसलिए वो साथ ही रहेंगे.