क्या शादी के बाद मर्द और हो जाते हैं जवान! नई रिसर्च से लोग हैरान 

26 Sep 2024

Credit: Pexel

क्या शादी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है? इस सवाल का जवाब हाल ही में इंटरनेशनल सोशल वर्क जर्नल में पब्लिश एक स्टडी ने दिया है.

 Credit-Pexel.com

रिसर्च के मुताबिक, शादीशुदा पुरुषों की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया उनके अविवाहित साथियों के मुकाबले धीमी होती है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि महिलाओं पर इसका असर बिल्कुल अलग देखा गया.

 Credit-Pexel.com

शोधकर्ताओं ने 45-85 साल के 20,000 से अधिक वयस्कों पर 20 साल तक स्टडी की. उन्होंने शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक संबंध और आत्म-धारणा के आधार पर उम्र के प्रभाव जांचे.

 Credit-Pexel.com

नतीजे चौंकाने वाले थे. शादी के बाद पुरुष सिंगल रहने वालों की तुलना में धीरे-धीरे उम्रदराज होते हैं. वे ज्यादा फिट, अनुशासित और सेहतमंद दिखते हैं.

 Credit-Pexel.com

साथ ही, इसके लिए शादी का स्थिर और स्वस्थ होना जरूरी है. अलगाव या पार्टनर के साथ खराब रिश्ते पुरुषों की उम्र बढ़ने की रफ्तार को तेज कर सकते हैं.

 Credit-Pexel.com

स्टडी के मुताबिक, शादीशुदा पुरुष अविवाहित पुरुषों के मुकाबले ज्यादा स्थिर और संतुलित जीवन जीते हैं, जिससे उनके शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है.

 Credit-Pexel.com

शादी पुरुषों के जीवन में अनुशासन और जिम्मेदारी लाती है, जो उन्हें खुद को स्वस्थ और जवान बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है, और इसका असर उनकी बॉडी सेल्स पर पड़ता है.

 Credit-Pexel.com

नेचर ह्यूमन बिहेवियर में प्रकाशित एक और अध्ययन ने खुलासा किया कि अविवाहित लोग शादीशुदा लोगों के मुकाबले 79% ज्यादा डिप्रेशन का सामना करते हैं. वहीं, तलाकशुदा लोग 99% ज्यादा डिप्रेशन का सामना करते हैं.

 Credit-Pexel.com