राधे-राधे सुनते ही ताली बजाने लगा कुत्ता, VIDEO वायरल

27 January 2024

Credit: instagram  @evyaanb

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक सोसाइटी में कुत्ते के साथ लोग खेल रहे हैं.

लोग कहते हैं- हाथ जोड़ो राधे- राधे कर दो. कमाल की बात है कि वह सच में हाथ जोड़ देता है.

फिर लोग राधे- राधे गाते हैं और वह लगातार भजन पर तालियां बजाता जाता है.

इंस्टाग्राम पर @evyaanb आईडी से शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

कई लोग कह रहे हैं कि कुत्ते से बेहतर इंसानों की बात को दूसरे इंसान भी नहीं समझते. 

वहीं कई लोग हैरानी जता रहे हैं कि भला ये कैसे इतनी आसानी से नकल कर ले रहा है.