गणेश चतुर्थी में शामिल हुआ डॉगी, वीडियो आपका दिन बना देगा

08 Aug 2024

Credit:ayushh_clicks

गणेश चतुर्थी का उत्सव 7 सितंबर से पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. सेलिब्रिटी और आम लोग इसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Credit: Credit name

इसी कड़ी में एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक डॉगी शेरू को बप्पा का स्वागत करते और गणपति आगमन में शामिल होते देखा जा सकता है.

Credit:ayushh_clicks

देखें ये दिल छू लेने वाला वीडियो...

Credit:ayushh_clicks

शेरू बांद्रा ईस्ट के श्री साई सेवा मित्र मंडल के साथ रहता है. हर साल गणेश उत्सव में सक्रिय रूप से शामिल होता है..

Credit:ayushh_clicks

वीडियो में शेरू को उत्सव के लिए खास तौर पर सजाया गया. जिसमें वह इंसानों की तरह ही गणपति का स्वागत करता नजर आता है.

Credit:ayushh_clicks

शेरू की भक्ति और उत्साह ने लोगों का दिल जीत लिया. इस वीडियो को  सराहना मिल रही है.  

Credit:ayushh_clicks

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इसे 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Credit:ayushh_clicks

शेरू के इस प्यारे वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है, जिसमें लोग उसकी भक्ति और मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं।

Credit:ayushh_clicks