10 Sep 2024
Credit-@ratantata
रतन टाटा अब दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी दरियादिली और उनका काम आज भी दुनिया में याद किया जा रहा है.
Credit-@ratantata
सोशल मीडिया पर कई ऐसे किस्से वायरल हो रहे हैं, जिससे रतन टाटा की शख्सियत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ऐसा ही एक वाकया है जो दिखाता है कि वे जानवरों के प्रति कितने संवेदनशील थे. सोशल मीडिया पर आज उसी किस्से को याद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वायरल पोस्ट के बारे में बात की जा रही है. इसमें एक डॉग को ताज होटल के इंट्रेंस पर आराम से सोता हुआ देखा गया था.
रूबी खान ने अपनी पोस्ट में बताया कि जब उन्होंने इसके बारे में होटल के एक स्टाफ से पूछा तो पता चला कि वह जन्म से ही होटल का हिस्सा बना हुआ है.
इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने ताज होटल में स्ट्रीट डॉग्स के एंट्री की अनुमति दे रखी है.
Credit-@ratantata
होटल के स्टाफ के मुताबिक, रतन टाटा का स्ट्रिक्ट आदेश है कि अगर स्ट्रीट डॉग ताज होटल में एंटर करते हैं तो उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए.
Credit-@ratantata
ताज होटल ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि इस स्टोरी को शेयर करने के लिए शुक्रिया लिखा.
साथ ही लिखा ताज में हम सभी करुणा और समावेश को महत्व देते हैं, ताकि हर मेहमान घर जैसा महसूस करे.
टाटा संस के ग्लोबल हेडक्वार्टर, बॉम्बे हाउस में आसपास रहने वाले स्ट्रीट डॉग्स का शुरुआती समय से ही स्वागत किया जाता रहा है. तब से लेकर अभी तक उन्हें यहां से हटाया नहीं गया..
टाटा ग्रुप ने मुंबई में पशुओं के लिए हॉस्पिटल भी खोल रखा है. पशुओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल करने के लिए इसमें वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी है.