Credit- Instagram
डॉली चायवाला इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. अपने चाय बनाने के स्टाइल, कपड़े और हेयस्टाइल को लेकर वो काफी पहले से फेमस है.
लेकिन जब हाल में दुनिया के बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स उसके पास चाय पीने पहुंचे, तो हर कोई हैरान रह गया.
उसके बाद से डॉली बड़े बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन कर रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं.
डॉली नागपुर में चाय की टपरी लगाते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में उनकी कमाई के बारे में बताया गया है. साथ ही उनकी संपत्ति की भी जानकारी है.
आईएमडीबी स्टार्स पोर्टल के अनुसार डॉली की कुल संपत्ति 10 लाख रुपये है. वहीं उनकी रोज की कमाई 2450-3500 के बीच है.
डॉली एक कप चाय 7 रुपये में बेचते हैं. वो दिन में 350 से 500 कप तक चाय बेच लेते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती जा रही है.
हाल ही में डॉली के पास चाय पानी के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर भी आई थीं. उन्होंने उनकी चाय की काफी तारीफ की.