डॉली चायवाले से मिलने आई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ली चाय की चुस्की- VIDEO

Credit- dollychaiwala/Instagram 

बिल गेट्स से मुलाकात के बाद डॉली चायवाला सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं. हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं.

वो अपने चाय बनाने के अनोखे अंदाज के साथ-साथ अपने कपड़ों और हेयरस्टाइल को लेकर भी फेमस हैं.

अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं.

बता दें, डॉली नागपुर में चाय बेचते हैं. दूर-दूर से फूड व्लॉगर उनके वीडियो बनाने के लिए आते हैं. इसी वजह से वो सोशल मीडिया पर मशहूर हुए.

वहीं इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर को देखा जा सकता है. वो डॉली की टपरी पर चाय की चुस्की लेने पहुंची थीं.

वो निम्रत को भी अपने स्टाइल में चाय बनाकर पिलाते हैं. फिर वो चाय का गिलास ऐसे अंदाज में पकड़ाते हैं, जिससे वो डर जाती हैं.

इसके बाद निम्रत डॉली की चाय की काफी तारीफ करती हैं. डॉली इस वजह से अभी सुर्खियों में हैं क्योंकि दुनिया के अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स उनकी चाय पीने आए थे.

बिल गेट्स ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जब डॉली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो बिल गेट्स को नहीं जानते हैं. इतना ही पता था कि एक विदेशी शख्स के लिए चाय बनानी है.