डॉली चायवाला का दुबई में नया ऑफिस, वीडियो में दिखा शानदार अंदाज

12 Nov 2024

Credit-@Dolly Ki Tapri Nagpur

डॉली चायवाला अपने अनोखे चाय बनाने के तरीके और मजेदार अंदाज की वजह से एक फेनोमेनन बन गए हैं. उनकी चाय की टपरी से इन्फ्लुएंसर बनने तक के सफर ने हर किसी का ध्यान खींचा है.

Credit-@Dolly Ki Tapri Nagpur

हाल ही में डॉली चायवाला ने दुबई में अपना नया ऑफिस खोला है, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो गया है.

Credit-@Dolly Ki Tapri Nagpur

इस वीडियो में डॉली अपने सफर को दिखाते हैं, जिसमें शुरुआत में वह चाय की टपरी पर होते हैं, और अगले ही शॉट में दुबई का उनका नया ऑफिस नजर आता है.

Credit-@Dolly Ki Tapri Nagpur

देखें उनका वायरल वीडियो

Credit-@Dolly Ki Tapri Nagpur

डॉली के जीवन में बड़ा बदलाव तब आया जब उन्होंने दुनिया के सातवें सबसे अमीर आदमी, बिल गेट्स को चाय पिलाई, जिसने उन्हें और भी मशहूर बना दिया

Credit-@Dolly Ki Tapri Nagpur

दुबई में डॉली का सफर केवल चाय तक सीमित नहीं है; वह रेगिस्तान, समुद्र और लग्जरी गाड़ियों में भी रील बनाकर अपनी लाइफस्टाइल दिखाते हैं.

Credit-@Dolly Ki Tapri Nagpur

डॉली के इस वीडियो पर भी वैसे ही कमेंट आए जैसे उनके हर वीडियो पर आते हैं. किसी को उनकी कामयाबी देखकर खुशी हुई, तो किसी ने उनकी लाइफस्टाइल पर चुटकी ली.

Credit-@Dolly Ki Tapri Nagpur

 सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं, जैसे -यहां लोग पढ़ाई में समय बर्बाद कर रहे हैं, चाय बेचना ही अच्छा है.

Credit-@Dolly Ki Tapri Nagpur